Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 लाख किसानों को मिलेंगे फसल बीमा के ₹ 2990 करोड़


* 15 लाख किसानों को मिलेंगे फसल बीमा के ₹2990 करोड़।
* राज्य सरकार ने जमा किया ₹2200 करोड़ का प्रीमीयम।

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशप्र 15 लाख  किसानों को फसल बीमा की कुल₹ 2990 करोड़ की  बीमा राशि अगले सप्ताह तक प्राप्त हो जाएगी। यह राशि सीधे उनके खातों में आ जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कषि मंत्रालय की बैठक में कहा है कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछली सरकार ने खरीब एवं रबी फसलों के लिए सरकार द्वारा देय प्रीमियम 22 सौ करोड़ का भुगतान नहीं किया था। इसके कारण किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं उठा पाये। श्री चौहान ने कहा कि हमने ने सरकार बनते ही मार्च माह में बिमा कम्पनी को यह राशि  जारी कर दी, जिससे किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त हो जाएगी।

सरकार द्वारा खरीब वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा की प्रीमियम की राशि बीमा कम्पनीयो को जारी कर दी गई है।अब इन वर्षों की फसल बीमा राशि किसानों को प्राप्त हो जाएगी। खरीब 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों ने बिमा करवाया था जिसमें से 8.40 लाख किसानों को 19 सौ 30 करोड़ की बीमा राशि प्राप्त होगी। इस प्रकार 2018-19 में 25 लाख किसानों द्वारा बिमा करवाया गया था जिसमें से 6.60 लाख किसानों को 1060 करोड़ रुपए की  बिमा राशि  प्राप्त हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Madhya Pradesh MP Vidhan Sabha Sachivalaya AG III, Steno Typist and Security Guard Recruitment Online Form 2022