Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश में रबी फसलों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन 15 अप्रैल से

 प्रदेश में रबी फसलों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन 15 अप्रैल से

मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 14 अप्रैल को लाकडाउन खुलना सम्भावित है। इसके बाद 15 अप्रैल से प्रदेश में रबी उपार्जन का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 31मई तक उपार्जन कार्य समाप्त कर लेना है,समय कम है। अतः ऐसे व्यवस्था करें जिससे किसानों की गेहूं,चना, सरसों और मसूर फसलें समर्थन मूल्य पर सुगमता से खरीदी जा सकें। 
 प्रदेश में रबी फसलों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन 15 अप्रैल से


मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोले जाएंगे। इन्दोर, भोपाल, और उज्जैन जिले के शहरी क्षेत्रों का रबी उपार्जन नजदीकी ग्रामीण खरीदी केंद्र पर किया जायेगा। मिशन के रूप में करें खरीदी कार्य मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरना संकट के कारण इस बार रबी उपार्जन कार्य को मिशन के रूप में किया जाना है। इससे जुड़े शासकीय अमला, सरकारी समितियां, हम्माल आदि सभी पूरे सेवा भाव से समर्थन मूल्य खरीदी कार्य करें । 

प्रदेश में रबी फसलों का समर्थन मूल्य पर उपार्जन 15 अप्रैल से




एसएमएसमिलने पर ही आएं किसान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खरीदी केन्द्रों पर भीड़ न लगे, इस बात का इस बार विशेष ध्यान रखा जाना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि किसानों को एसएमएस आने पर ही किसान भाई अनाज खरीदी केंद्र पर लें जायेगा। 4 हजार समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया गत वर्ष प्रदेश में 3545 खरीदी केंद्र थे, जिन्हें बढ़ाकर इस बार 3813 कर दिया है। इसके अलावा नये खरीदी केंद्र भी बनाए जा रहे हैं,कुल खरीदी केंद्रों की संख्या 4000 हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Madhya Pradesh MP Vidhan Sabha Sachivalaya AG III, Steno Typist and Security Guard Recruitment Online Form 2022